शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , सोमवार, 30 जून 2014 (18:04 IST)

सरकार ईमानदारी और मजबूती से काम करे : पॉल

सरकार ईमानदारी और मजबूती से काम करे : पॉल -
FILE
लंदन। प्रमुख प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा है कि भारत की जनता देश की नवनिर्वाचित सरकार से चाहती है कि वह ईमानदारी और मजबूती से अच्छा काम करे।

अपनी बेटी अंबिका की याद में रविवार शाम यहां लंदन जू में आयोजित एक कार्यक्रम में पॉल ने गत अप्रैल की अपनी भारत यात्रा और वहां हो रहे आम चुनावों का जिक्र किया। उनकी बेटी की मौत 1968 में ल्यूकेमिया से हुई थी।

समारोह में आमंत्रित 800 से अधिक गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में 55 करोड़ मतदाताओं ने पूरी समझदारी के साथ मतदान किया।
भारतीय मतदाता काफी परिपक्व हैं और वे जानते हैं कि किसे वोट करना है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया के विचारों के विपरीत उन्होंने एक मजबूत सरकार के लिए वोट किया, जो 30 साल बाद सबसे स्थिर सरकार है एवं हमें विश्वास है कि वे बेहतर काम करेंगे।

समारोह में अनेक उच्चायुक्तों, राजदूतों तथा सामुदायिक संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। पॉल ने कहा कि इस चुनाव का एक अन्य बेहद महत्वपूर्ण पहलू यह है कि लोगों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर मतदान किया। वे केवल अच्छा प्रशासन और सरकार से ज्यादा ईमानदारी चाहते हैं।

लंदन जू को बंद होने से रोकने के लिए 10 लाख पौंड का दान देने वाले पॉल ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि वे अपने बच्चों और नाती-पोतों को अपने जन्मस्थल जालंधर (पंजाब) ले गए थे।

उन्होंने कहा कि यह अच्छा अनुभव रहा। लोगों ने जोरदार स्वागत किया। हमने कॉलेज के नामकरण के लिए शहर की यात्रा की। अंबिका पॉल स्कूल आफ टेक्नोलॉजी के नाम से इसे हमने बनवाया है।

उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि यह उम्दा कॉलेज रहे, क्योंकि यह मेरे शहर को मेरी तरफ से उपहार है। कपारो समूह के संस्थापक चेयरमैन पॉल ने कहा कि इस यात्रा से उन्हें अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला। (भाषा)