मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

रश्दी बुकर की दौड़ से बाहर

रश्दी बुकर की दौड़ से बाहर -
भारत में पैदा हुए ब्रिटिश उपन्यासकार सर सलमान रश्दी हाल में अपने उपन्यास 'मिडनाइट चिल्ड्रन' के लिए बेस्ट आफ बुकर्स चुने गए थे, लेकिन वर्ष 2008 के मैन बुकर प्राइज के लिए छाँटी गई सूची में वे अपने पैबंद भरे लेखन के कारण नहीं चुने गए हैं।

हकीकत में सलमान की 16वीं सदी की पृष्ठभूमि पर भारत और इटली को आधार बनाकर लिखे द एनचैंट्रेस ऑफ फ्लोरेंस को ब्रिटेन के सबसे अग्रणी कल्पना लेखन पुरस्कार का गंभीर दावेदार माना जा रहा था।

लेकिन निर्णायकों ने उन्हें अँगूठा दिखा दिया, जिन्होंने पहली बार उपन्यास लिखने वाले भारतीय पत्रकार अरविन्द अदिगा (33) और ऑस्ट्रेलियाई पटकथा लेखक स्टीव टोल्ट्ज को उन छह लेखकों में चुना है, जिनमें से किसी एक को 50 हजार पाउंड का पुरस्कार दिया जाएगा।

अन्य चार लेखकों में अमिताभ घोष अपनी बहुस्तरीय गाथा 'सी ऑफ पापीज', सेबेस्टियन बैरी, लिंडा ग्रांट और फिलिप हेंशर शामिल हैं।

निर्णायक पैनल के सदस्य हरदीपसिंह कोहली ने द गार्जियन से कहा कि मैं समझता हूँ कि रश्दी के लेखन में तारतम्य का अभाव है। पुरस्कार के विजेता के नाम की घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी।