बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

मदर टेरेसा पर डाक टिकट जारी करेगा अमेरिका

मदर टेरेसा पर डाक टिकट जारी करेगा अमेरिका -
अमेरिका ने पाँच सितंबर को भारत की नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा के सम्मान में डाक टिकट जारी करने का निर्णय किया है।

अमेरिकी डाक सेवा ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की है कि अमेरिकी डाक विभाग मानवीय कार्यों के लिए वर्ष 1979 में नोबेल पुरस्कार जीतने वालीं मदर टेरेसा के प्रति सम्मान जताने के लिए यह फैसला किया है।

इस विभाग ने कहा कि रोमन कैथोलिक नन और अमेरिका की मानद नागरिक मदर टेरेसा ने करीब 50 वर्षों तक भारत सहित विश्व के पीड़ितों और असहायों की सेवा की है।

यह डाक टिकट पाँच सितंबर को वॉशिंगटन में एक समारोह के दौरान जारी की जाएगी। इस टिकट पर सम्मानित चित्रकार थॉमस ब्लैकशेअर द्वितीय द्वारा बनाई गई मदर टेरेसा की पेंटिंग को लगाया गया है।

मदर टेरेसा ने पाँच सितंबर 1997 को भारत के कोलकाता में अंतिम साँस ली थी और उनका अंतिम संस्कार इसी शहर में किया गया। वह वर्ष 1948 से भारत की नागरिक थीं। (भाषा)