गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 30 जून 2014 (14:07 IST)

भारत, चीन ने किए तीन सहमति पत्र पर दस्तखत

भारत, चीन ने किए तीन सहमति पत्र पर दस्तखत -
FILE
बीजिंग। भारत और चीन ने तीन महत्वपूर्ण सहमति पत्र पर आज दस्तखत किए। इसमें एक समझौता औद्योगिक पार्क तथा दूसरा ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ के आंकड़ों को साझा करने से जुड़ा है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान सहमति पत्र पर दस्तखत किए गए।

समझौतों पर हस्ताक्षर के समय अंसारी तथा चीन में उनके समकक्ष ली युआनछाओ मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ये समझौते हुए। औद्योगिक पार्क पर एमओयू का मकसद भारत में चीनी निवेश आकर्षित करना और औद्योगिक पार्क तथा क्षेत्रों में निवेश को लेकर चीनी कंपनियों के लिए मसौदा उपलब्ध कराना है।

सहमति पत्र (एमओयू) के तहत दोनों देश एक-दूसरे के देशों में द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने पर सहमत हुए हैं और यह सहयोग संबंधित घरेलू कानूनों तथा नियमनों के अनुरूप एवं समानता और द्विपक्षीय लाभ के आधार पर होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार दोनों देशों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक औद्योगिक पार्क सहयोग कार्यशील समूह बनाया जाएगा। इसका गठन इस समझौते के तहत सहयोग को क्रियान्वित करने के तौर-तरीकों की पहचान एवं उस पर सहमति बनाने के लिए किया जाएगा और यह समय-समय पर मामले में प्रगति की समीक्षा करेगा।

बाढ़ के आंकड़ों को साझा करने को लेकर एमओयू से भारत को ब्रह्मपुत्र नदी के जलविज्ञान संबंधी आंकड़ों के बारे में 15 दिन का समय मिलेगा। इन आंकड़ों से बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी। भारत, चीन में तीन जल विज्ञान केंद्रों के प्रबंधन के लिये धन मुहैया कराता है। आंकड़े हर साल 15 मई से 15 अक्टूबर तक उपलब्ध कराए जाएंगे।

तीसरे एमओयू के तहत एक-दूसरे के अनुभवों तथा प्रचलित बेहतर गतिविधियों से सीखने के लिए दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नियमित बातचीत को लेकर मसौदा तैयार करने में मदद मिलेगी। एमओयू से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी और एडमिनिस्ट्रेशन तथा शंघाई के पुदोंग स्थित चाइना एक्जक्यूटिव लीडरशिप एकेडमी के बीच सहयोग सुनिश्चित हो सकेगा।

सहमति पत्र में अधिकारियों के आदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, एक-दूसरे देशों में यात्रा पर जोर दिया गया है। (भाषा)