गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

भारत को निगरानी सूची में रखने की निंदा

भारत को निगरानी सूची में रखने की निंदा -
विश्व में धार्मिक आजादी पर काम करने वाली अमेरिकी संस्था द्वारा धार्मिक असहिष्णुता के कारण भारत को निगरानी सूची में डालने के फैसले की आलोचना करते हुए वहाँ रह रहे हिंदुओं के एक समूह ने इसे आयोग का स्वाभाविक रूप से पक्षपात पूर्ण रवैया करार दिया है और दूरदर्शिता का अभाव बताया है।

‘यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम’ (यूएससीआईआरएफ) की साख पर सवाल उठाते हुए ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने एक बयान में कहा कि भारत की स्थिति को करीब से देखने से आयोग के कामकाज में समझदारी का अभाव और साख की कमी का पता चलता है।

एचएएफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएससीआईआरएफ के अध्यक्ष लियोनार्ड लियो ने कहा कि अगर किसी को तथ्यों का पृथक और संतुलित मूल्याकंन चाहिए तो उन्हें रिपोर्ट पढ़नी चाहिए और अपने निष्कर्ष स्वयं निकालने चाहिए।

एचएएफ ने यूएससीआईआरएफ पर निजी बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है क्योंकि इस साल आयोग के एक तथ्यान्वेषी दल को भारत ने वीजा देने से इनकार कर दिया था।