मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 25 मई 2014 (17:01 IST)

ब्रह्मांड में 11 अरब साल पहले गर्मी चरम पर थी

ब्रह्मांड में 11 अरब साल पहले गर्मी चरम पर थी -
FILE
मेलबोर्न। खगोल विज्ञानियों ने एक ऐसे बिंदु की पहचान की है, जहां से 11 अरब साल पहले ब्रह्मांड के गर्म से ठंडा होने की शुरुआत हुई थी। उस समय तापमान सूर्य तल के मुकाबले आश्चर्यजनक ढंग से 13 हजार डिग्री सेल्सियस अधिक था।

स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं के नेतृत्व वाली एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने यह साक्ष्य पाया है कि ब्रह्मांड का बढ़ता ‘तापमान’ करीब 11 अरब साल पहले कम होना शुरू हुआ।

उन्होंने आकाशगंगाओं के बीच गैस का अध्ययन कर ब्रह्मांड का 3 से 4 अरब वर्ष पहले का तापमान नापा।

ब्रह्मांड के विकास के शुरू के इन वर्षों के दौरान बहुत-सी अत्यंत सक्रिय आकाशगंगाएं पहली बार सक्रिय होना शुरू हो रही थीं और अपने आसपास के दायरे को गर्म कर रही थीं।

स्विनबर्न के सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स एंड सुपरकम्प्यूटिंग में पीएचडी छात्रा और अग्रणी अनुसंधानकर्ता एलिसा बोएरा ने कहा क‍ि हालांकि 11 अरब साल पहले यह तापमान टूटता प्रतीत होता है और ब्रह्मांड फिर से ठंडा होना शुरू हुआ।

बोएरा ने कहा क‍ि अंतर आकाशगंगा माध्यम ब्रह्मांड के इतिहास का एक उत्कृष्ट रिकॉर्डर है। इसमें बड़ी घटनाओं की स्मृति बरकरार रहती है जिन्होंने इसके विभिन्न उद्विकास चरणों में इसके गुण स्वभाव को प्रभावित किया जैसे कि तापमान और संरचना।

अध्ययन मंथली नोटिसेज ऑफ रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)