गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन डीसी , मंगलवार, 18 मई 2010 (11:31 IST)

बीता अप्रैल अब तक का सबसे गर्म महीना

बीता अप्रैल अब तक का सबसे गर्म महीना -
अमेरिका की नेशनल ओशेनिक एंड एटमोसफियरिक एडमिनिस्ट्रेशन एजेंसी (एनओएए) ने कहा है कि अप्रैल माह में धरती का औसत तापमान 58.1 डिग्री फॉरेनहाइट (14.5 डिग्री सेल्सियस) था, जो अब तक किसी भी अप्रैल महीने का सर्वाधिक तापमान है।

एनओएए के नेशनल क्लाइमेटिक डाटा सेंटर के अनुसार जनवरी-अप्रैल की अवधि में दुनिया का औसत तापमान ज्ञात इतिहास में सर्वाधिक था। एजेंसी ने बताया कि जनवरी-अप्रैल में औसत तापमान 56.0 डिग्री (13.3 डिग्री सेल्सियस) था।

एजेंसी ने बताया कि इस अवधि में जो इलाके औसत से अधिक गर्म रहे, उनमें कनाडा, अलास्का, पूर्वी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण एशिया, उत्तरी अफ्रीका तथा उत्तरी रूस शामिल है।

इसके साथ ही सामान्य से अधिक ठंडे रहे इलाकों में मंगोलिया, अर्जेन्टीना, सुदूरवर्ती रूस, पश्चिमी अमेरिका तथा चीन का अधिकतर हिस्सा शामिल है। (भाषा)