शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को कहा 'शुक्रिया'
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (17:32 IST)

नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को कहा 'शुक्रिया'

नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को कहा 'शुक्रिया' - नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को कहा 'शुक्रिया'
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भयावह बाढ़ का सामना कर रहे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में राहत प्रयासों में मदद की पेशकश के लिए अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा है कि आपदा प्रबंधन में निकट सहयोग इस क्षेत्र में शांति एवं विकास के उनके एजेंडा का हिस्सा होना चाहिए।

मोदी के सहयोग की पेशकश संबंधी पत्र के जवाब में शरीफ ने कहा, 'मैं बहुत आभार के साथ आपके 7 सितंबर वाले पत्र को स्वीकार करता हूं जिसमें अप्रत्याशित मानसूनी बारिश एवं बाढ़ से पाकिस्तान में प्रभावित लोगों के लिए गहरी सहानुभूति प्रकट की गई थी। हमारे राहत के प्रयासों में मदद की पेशकश भी समान रूप से विचारनीय है। आपदा के समय इस तरह की एकजुटता निश्चित तौर पर काफी महत्वपूर्ण है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पीओके में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से आई तबाही से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए मदद की पेशकश करते हुए शरीफ को पत्र लिखा था।

अपने जवाब में शरीफ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है कि नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र में कश्मीरी लोगों ने भी जानमाल के काफी नुकसान का सामना किया है।

उन्होंने कहा, ‘इस मुश्किल वक्त में हमारी दुआएं तकलीफ से घिरे परिवारों के साथ है। हम उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए प्रयास में मदद का हाथ बढ़ाने के लिए तैयार हैं।' (एजेंसी)
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।