शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: सैन जोस , गुरुवार, 6 सितम्बर 2012 (12:44 IST)

कोस्टारिका में भूकंप, सुनामी की चेतावनी

कोस्टारिका में भूकंप, सुनामी की चेतावनी -
FILE
कोस्टारिका के प्रशांत तट पर गुरुवार को 7 .6 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। भूकंप के कारण बिजली गुल हो गई और फोन लाइन कट गई है इसके साथ ही सूनामी चेतावनी जारी करनी पड़ी।

भूकंप का केंद्र रहे तटीय प्रांत गुआनाकास्ट के नजदीक इसके कारण कई पेड़ गिर गए हैं, मकानों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और सड़कों में दरार आ गई है। राजधानी सैन जोस से 150 किलोमीटर दूर लोग सड़कों पर आ गए।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। भूकंप के करीब 12 घंटे बाद कुछ शहर अब भी बिना बिजली और पानी के हैं।

रेडक्रास प्रवक्ता ने शुरुआत में बताया कि फिलाडेल्फिया में दिल का दौरा पड़ने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। फिलाडेल्फिया शहर निकोया से अधिक दूरी पर नहीं है। वह भूकंप के केंद्र से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

लेकिन बाद में रेडक्रास ने इसमें सुधार करते हुए बताया कि सिर्फ 55 वर्षीय एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई है। (भाषा)