मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ND
Last Modified: टोक्यो , मंगलवार, 28 अगस्त 2007 (12:30 IST)

कार्बोहाइड्रेड से चार्ज होंगे वाकमैन

कार्बोहाइड्रेड से चार्ज होंगे वाकमैन -
जिस तरह ब्रेड और आलू से मनुष्य को ऊर्जा मिलती है उसी तरह कार्बोहाइड्रेड युक्त आहार के जरिए वाकमैन को भी चार्ज किया जा सकेगा।

जापान के तकनीकी विशेषज्ञ इको फ्रैंडली उत्पाद बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसलिए वे ऐसी प्रोटोटाइप बैटरी पर काम कर रहे हैं जो कार्बोहाइड्रेड और शुगर से बिजली पैदा करेगी। इसका प्रयोग सफल रहा है और प्रायोगिक सेल से 50 मिलीवाट बिजली बनाने में सफलता मिली है।

इतनी बिजली वाकमैन को चलाने के लिए काफी है। विशेषज्ञों का यह शोध इस सिद्धांत पर आधारित है कि मनुष्य को जिन खाद्य पदार्थों से ऊर्जा मिलती है क्या उनसे इलेक्ट्रिक उपकरणों को भी चलाया जा सकता है। इस दिशा में मिली सफलता से वैज्ञानिक काफी आशान्वित हैं। (नईदुनिया)