शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. WHO की रिपोर्ट में खुलासा, दुनिया में Corona virus के 20600 से अधिक मामले
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (10:31 IST)

WHO की रिपोर्ट में खुलासा, दुनिया में Corona virus के 20600 से अधिक मामले

Corona virus | WHO की रिपोर्ट में खुलासा, दुनिया में Corona virus के 20600 से अधिक मामले
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के अब तक 20600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

डब्ल्यूएचओ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक कोरोना वायरस के 20471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।

कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर वृद्ध लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना वायरस के 176 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है।

डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर 9 अन्य देशों में कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है।
  • चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 490 हो गई और इसके 24,324 मामलों की पुष्टि हुई।
  • चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार को इससे 65 लोगों की जान गई और ये सभी हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से थे।
  • मंगलवार को 3,887 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। 431 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं 262 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
  • 3,219 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,260 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। कुल 892 लोगों को अभी तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
  • कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं।
  • चीन ने वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत सोमवार को 1000 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल वुहान में खोला। इस अस्पताल को रिकार्ड नौ दिन में तैयार कर लिया गया। 
  • आज 1300 बिस्तरों वाला एक और अस्पताल तैयार हो जाएगा। इन दोनों अस्पताल को सेना के सैकड़ों चिकित्साकर्मी चलाएंगे।
ये भी पढ़ें
GST का बिल आपको बनाएगा करोड़पति, 10 लाख से 1 करोड़ तक का जीत सकते हैं इनाम