गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, liquor businessman
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (17:09 IST)

भगोड़े माल्या को नहीं सताती देश की याद

भगोड़े माल्या को नहीं सताती देश की याद - Vijay Mallya, liquor businessman
सिल्वरस्टोन (ब्रिटेन)। स्वदेश से दूर रहने वाले लोगों को अक्सर अपनी सरजमीं की याद सताती रहती है लेकिन बैंकों को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को अपने देश भारत में याद करने लायक कुछ भी नहीं दिखता है।
 
शानोशौकत से भरी अपनी जिंदगी का दिखावा करने के लिए मशहूर रहे फॉर्मूला वन टीम फोर्स इंडिया के मालिक 61 वर्षीय विजय माल्या ने ब्रिटिश ग्रां प्री में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भारत की याद आती है? उसने कहा कि बिलकुल नहीं। याद करने जैसा कुछ भी नहीं है। 
 
बार-बार अदालत के चक्कर लगाने और यात्रा पर लगे प्रतिबंध के बावजूद आरामतलबी से जिंदगी गुजार रहे माल्या ने कहा कि वह अपनी मेहनत के फल का आनंद ले रहा है और तरह-तरह के खेलों का लुत्फ उठा रहा है। माल्या की डायरी में रॉयल एस्कॉट में घुड़दौड़, विंबलडन टेनिस चैपिंयनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट जैसे खेलों का नाम दर्ज है। (वार्ता)