गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Viagra
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2016 (18:20 IST)

माईग्रेन की दवा की जगह ले आई वियाग्रा

माईग्रेन की दवा की जगह ले आई वियाग्रा - Viagra
लंदन। एक वेबसाइट के अनुसार 51 वर्षीय महिला एलीन डेविस माइग्रेन से पीड़ित हैं और उन्‍हें हर  बार दर्द होने पर दवाई लेनी पड़ती है। पिछले दिनों दवाई खत्‍म होने पर वे पड़ोस के ही मेडिकल स्‍टोर  गई और नई दवाई लेकर आई।  

इस बीच एक दिन उन्‍हें माइग्रेन का दर्द शुरू हुआ और उन्‍होंने इसके लिए दवाई लेने के लिए हाथ बढ़ाया। जब उन्‍होंने पैकेट पर देखा तो यह माइग्रेन की दवाई की बजाय वियाग्रा थी। यह देखते ही  उनके होश उड़ गए। एलीन के अनुसार वह तो उन्‍होंने समय रहते दवाई का नाम पढ़ लिया पर    अगर उनकी जगह कोई और होता और दवाई का नाम ना पढ़ता तो वियाग्रा की गोलियां जानलेवा  साबित हो सकती थीं। 
 
इसके बाद वे फिर मेडिकल स्‍टोर गई जहां उन्होंने स्टोर की महिला अटेंडेट को उसकी गलती बताई। उसने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और सही टैबलेट दी। इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया  पर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि लोग सजग रहें क्योंकि जरा सी असावधानी आपके जीवन  को संकट में डाल सकती है।