अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसा वाहन, 30 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
Big accident in Los Angeles : अमेरिका में लॉस एंजिलिस के ईस्ट हॉलीवुड में एक नाइट क्लब में प्रवेश करने के लिए इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ में घुसे वाहन की चपेट में आने से 30 लोग घायल हो गए। घायलों में कम से कम 3 लोगों की हालत गंभीर है। लॉस एंजिल्स के अग्निशमन विभाग के जन सूचना अधिकारी कैप्टन एडम वान गेरपेन के अनुसार, पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटरों में ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।
विभाग ने एक बयान में कहा कि ईस्ट हॉलीवुड में सैंटा मोनिका बुलीवर्ड में घायल होने से कम से कम तीन लोगों की हालत गंभीर है। वान गेरपेन ने एबीसी को बताया कि लोग जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं- एक नाइट क्लब में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े थे, तभी एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
(File Photo)
Edited By : Chetan Gour