गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Veena Malik Malala Yusufzai
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2019 (19:41 IST)

अनुच्छेद 370 हटाने से तिलमिलाई वीना मलिक अब मलाला से भिड़ीं

अनुच्छेद 370 हटाने से तिलमिलाई वीना मलिक अब मलाला से भिड़ीं - Veena Malik Malala Yusufzai
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। मंत्री, नेता सभी भारत को लेकर ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर वीना मलिक का नाम है। वे भारत सरकार के इस फैसले से तिलमिलाई हुई हैं। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से ही वीना मलिक भारत को लेकर भड़काऊ बयानबाजी कर रही हैं। अब कश्मीर मुद्दे को लेकर वे नोबेल विजेता मलाला यूसुफजयी से सोशल मीडिया पर भिड़ गईं और उन्हें अनफॉलो कर दिया।
 
पाकिस्तान की मीडिया में आई खबरों के अनुसार वीना मलिक इस बात पर मलाला से नाराज हैं कि 'मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली मलाला 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर' के विशेष दर्जे में बदलाव पर चुप क्यों हैं। वीना ने मलाला को ट्वीट किया कि मुझे हैरत हो रही है कि अगर तुम कश्मीर के मसले से परिचित हो तो तुमने अभी तक इस पर भारत को क्यों नहीं कुछ कहा। मैं तुम्हें अनफॉलो कर रही हूं।
 
वीना ने यह ट्वीट 8 अगस्त देर रात एक बजे किया। अगली सुबह मलाला ने ट्वीट किया, लेकिन उन्होंने शांति की बात करते हुए भारत या पाकिस्तान का नाम नहीं लिया और कश्मीरियों को 'अपने मुल्क दक्षिण एशिया' का निवासी बताया। मलाला को अनफॉलो कर चुकीं वीना ने उनके ट्वीट की जानकारी मिलने पर फिर ट्वीट करते हुए मलाला द्वारा दक्षिण एशिया को देश कहे जाने की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने लिखा कि अच्छा तो मलाला का संबंध एक ऐसे देश से है, जो अभी-अभी अस्तित्व में आया है।
 
बच्चों की शिक्षा की दिशा में काम करने के लिए वाली मलाला को वर्ष 2014 में भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2012 में मलाला को स्वात में स्कूल से लौटते वक्त गोली मारी गई थी। उन्हें लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण गोली मारी गई थी। बाद में ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया और वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।
 
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से हड़बड़ाई वीना शायद यह भूल गईं कि भारत में उन्हें बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो में काम करने का मौका दिया गया था। भारत में उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया और पाकिस्तान जाकर वे भारत में मिले पैसों और प्रसिद्धि को भूल गईं।
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy A80 के सवाल के सही जवाब दो, जीतो इनाम