बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Media on Obama tour in India
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (08:29 IST)

अमेरिकी मीडिया में छाया रहा परमाणु करार

अमेरिकी मीडिया में छाया रहा परमाणु करार - US Media on Obama tour in India
वॉशिंगटन। ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर के छह साल बाद इसमें भारत और अमेरिका द्वारा हासिल की गई ‘कामयाबी’ को अमेरिकी मीडिया ने खबरों में प्रमुखता से जगह दी है।
 
वाल स्ट्रीट जर्नल की हेडलाइन में कहा गया है, 'ओबामा, मोदी ने कहा कि असैन्य परमाणु कारोबार पर हुई प्रगति’, जबकि ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की एक अन्य हेडलाइन में कहा गया है, 'ओबामा, भारत के मोदी ने परमाणु मुद्दों पर कामयाबी मिलने का दावा किया।'
 
न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है, 'राष्ट्रपति के रूप में मिस्टर ओबामा की दूसरी यात्रा भारत में एक अहम घटना है। सरकार के कई हिस्सों में अविश्वास, बहुत हद तक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का समर्थन करने के वाशिंगटन के इतिहास के बावजूद अमेरिका को आम लोगों के बीच बड़े पैमाने पर लोकप्रियता मिली।'
 
'द वाशिंगटन पोस्ट’ ने लिखा है कि ओबामा और मोदी ने कहा है कि दोनों देशों ने तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत पर परमाणु मुद्दों के हल की दिशा में प्रगति हासिल की।
 
अमेरिका के प्रमुख अखबारों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने परंपरा तोड़ते हुए नई दिल्ली में हवाईअड्डे पर ओबामा की अगवानी की।
 
‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने लिखा है कि भारत अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकी रविवार को नजर आई, जब मिस्टर ओबामा ने मजाक करते हुए कहा कि अमेरिका की यात्रा के दौरान मिस्टर मोदी का स्वागत बॉलीवुड के कलाकार की तरह किया गया था। (भाषा)