गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिकी कांग्रेस ने जातीय अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई को लेकर चीन पर प्रतिबंधों को दी मंजूरी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (10:50 IST)

अमेरिका ने कसा चीन पर शिकंजा, चीन पर प्रतिबंधों को दी मंजूरी

Donald Trump | अमेरिकी कांग्रेस ने जातीय अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई को लेकर चीन पर प्रतिबंधों को दी मंजूरी
वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर पहले से ही चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी संसद ने जातीय अल्पसंख्यकों पर नृशंस चीनी कार्रवाई को लेकर अपना रुख कड़ा करने के समर्थन में मतदान किया है।
 
सदन में बुधवार को द्विदलीय विधेयक पारित किया गया जिसके तहत पश्चिमी शिंजियांग क्षेत्र में उइगर एवं अन्य जातीय समूहों की व्यापक निगरानी और उन्हें नजरबंद रखने में शामिल चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात की गई है।
 
इस विधेयक को सीनेट में पहले की पारित किया जा चुका है और अब इसे कानून में बदलने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर की आवश्यकता है। ट्रंप ने इस सप्ताह कहा था कि वे इस विधेयक पर पूरी गंभीरता से विचार करेंगे।
 
संसद में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट- दोनों पाटियों के सदस्यों ने विधेयक के समर्थन में मतदान करते हुए इसे 1 के मुकाबले 413 मतों से पारित कर दिया। अमेरिका और चीन के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने और हांगकांग में नागरिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने की चीनी योजनाओं के खिलाफ पहले से ही तनाव चल रहा है।
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने विधेयक के समर्थन में संसद में कहा कि उइगर लोगों के खिलाफ बीजिंग की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई दुनिया की अंतरात्मा तक को हिला देने वाली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : महाराष्‍ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, कोरोना की चपेट में आने के पीछे 'लापरवाह व्यवहार' जिम्मेदार