शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Universe
Written By
Last Modified: मेलबर्न , मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (18:31 IST)

क्या खत्म हो जाएगा हमारा ब्रह्मांड

क्या खत्म हो जाएगा हमारा ब्रह्मांड - Universe
मेलबर्न। हमारा ब्रह्मांड धीरे- धीरे खत्म हो रहा है लेकिन हमारे पास अब भी 100 अरब वर्ष हैं। 200,000 आकाशगंगाओं पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि आकाशगंगा दो अरब वर्ष पूर्व की तुलना में आधा ऊर्जा उत्पादन कर रही हैं।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च (आईसीआरएआर) के अनुसंधानकर्ताओं ने 21 विभिन्न तरंग दैध्र्य (वेवलेंग्थ) वाली आकाशगंगाओं का पर्यवेक्षण करने के लिए विश्व की सबसे शक्तिशाली दूरबीनों में से सात का प्रयोग किया।

यह अनुसंधान गैलेक्सी एंड मास एसेंबली (जीएएमए) परियोजना के तहत किया गया।
 
आईसीआरएआर के प्रोफेसर साइमन ड्राइवर ने कहा कि विभिन्न तरंग दैध्र्य के 200,000 आकाशगंगाओं के ऊर्जा उत्पादन को मापने के लिए उन्होंने अंतरिक्ष और जमीन स्थित दूरबीनों का प्रयोग किया। (भाषा)