गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This countries have threat from North Korea
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 16 मई 2017 (12:12 IST)

सावधान! अमेरिका के साथ ही इन देशों को भी है उत्तर कोरिया से खतरा

सावधान! अमेरिका के साथ ही इन देशों को भी है उत्तर कोरिया से खतरा - This countries have threat from North Korea
वाशिंगटन। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि उत्तर कोरिया अमेरिका और हमारे सहयोगियों जापान, दक्षिण कोरिया और अपने पड़ोसियों चीन और रूस के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि इस स्थिति के समाधान में मदद करने के लिए चीन और रूस जैसे देशों से प्रतिबंध को लेकर वह सभी कुछ करने की अपील की है जो वे कर सकते हैं।
 
स्पाइसर ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम उस क्षेत्र के सभी देशों से, खासकर चीन और रूस से, यह मांग कर रहे हैं कि वह स्थिति के समाधान और प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबंधों के संबंध में जो कुछ भी कर सकते हैं करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।
 
सप्ताहांत पर उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया। पेंटागन प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने वाशिंगटन फॉरेन प्रेस सेंटर के समाचार सम्मेलन में बताया कि रक्षा मंत्रालय अभी भी मिसाइल परीक्षण की प्रकृति की जांच कर रहा है।
 
उन्होंने कहा, 'यह मिसाइल कुसुंग स्थान से प्रक्षेपित की गई थी और यह जापान सागर में गिरी। मिसाइल की किस्म का मूल्यांकन अभी भी किया जा रहा है।' डेविस ने कहा कि अभी तक के आकलनों से यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल नहीं प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि यह हथियार प्रोग्राम गैरकानूनी है और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
 
उत्तर कोरिया से बचाव के लिए अपने रक्षा प्रबंधों को बढ़ाने के प्रयास में अमेरिका ने टीएचएएडी या थियेटर हाई अल्टीट्यूड एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। इस सिस्टम के पास उत्तर कोरिया की मिसाइलों को पराजित करने की क्षमता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गजब की डेटिंग! जिसे 30 का नौजवान समझा वह 97 का बुढ़ऊ निकला, पढ़ें रोचक अनुभव...