शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Then Ghost and soul will help you
Written By
Last Modified: कैनबरा , शुक्रवार, 5 मई 2017 (11:48 IST)

...तो आपको मिलेगा भूतों और आत्माओं का साथ

...तो आपको मिलेगा भूतों और आत्माओं का साथ - Then Ghost and soul will help you
कैनबरा। अगर आप क्रिएटिव हैं और आपके अंदर दुनिया को उस नजरिए से देखने की क्षमता है जोकि साधारण लोग नहीं देख पाते, तो निश्चित तौर पर आप विशिष्ट है। वैज्ञानिकों ने हालिया रिसर्च में दावा किया कि रचनात्मक लोगों और आम लोगों की अपेक्षा नजरिए में फर्क होना है, जो तय करते हैं कि आप ऐसी आत्माओं से सम्पर्क करते हैं जोकि सामान्य लोगों को नजर नहीं आती है।
 
उल्लेखनीय है कि भूत-प्रेत, चमत्कार और असामान्य घटनाओं से साक्षात्कार भी इसी सूची में शामिल हैं। आमतौर पर रचनात्मक लोगों का दिमागी विकास उन्हें घटनाओं को जानने, समझने की ताकत देता है जिस पर साधारण लोग ध्यान नहीं दे पाते हैं। यह खूबी काफी हद तक लाभदायक है तो कुछ मामले में ये काफी नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में हुए रिसर्च में 123 स्टूडेंट्स की जानकारी (फीडबैक्स) के आधार पर यह निष्कर्ष भी निकाला गया। 
 
इस शोध में यह पाया गया है कि रचनात्मक लोग खुले व्यक्तित्व के मालिक होते हैं और अधिक उत्सुक होने के साथ ही वह नई चीजों को खोजने में रुचि रखते हैं। ऐसे लोगों का दिमागी विकास इस क्षेत्र में आम लोगों की तुलना में ज्यादा होता है। किसी भी प्रकार के मिश्रित यथार्थ (मिक्सड पर्सपेक्टिव)  वाले दृष्टि भ्रम (ऑप्टिकल इल्यूजन) में इन लोगों का परफॉर्मेंस ऑर्डिनरी लोगों से कहीं बेहतर होता है जो इस बात को साबित करता है कि वह उन बारीकियों को भी देख लेते हैं जो कि आम लोगों के बस की बात नहीं है। 
 
यही कारण है कि ऐसे लोगों के साथ अगर किसी प्रकार का अपसामान्य अनुभव (पैरानॉर्मल एक्सपीरिएंस) हो तो कोई नई बात नहीं होगी। साथ ही, ऐसे लोग इन रहस्यों को देखने के साथ ही न केवल इससे खुद को जोड़ने करने की क्षमता रखते हैं बल्कि वे इसे दूसरों से बेहतर तरीके से बयान भी कर सकते हैं। हालांकि वैज्ञानिकों ने रचनात्मक लोगों के इस बर्ताव को बेहद पॉजिटिव माना है मगर साथ ही उन 5 सूत्रों की जानकारी भी दी जिनके थोड़ा भी इधर-उधर होने से ऐसे लोगों को न्यूरोलॉजिकल समस्याओं (असाधारण मानसिक समस्याओं) का सामना करना पड़ता है।
 
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये असामान्य बातें सभी रचनात्मक लोगों में होता है और ये उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। मगर अगर इसमें असंतुलन हो जाए तो ये गंभीर किस्म की बीमारियों को दावत देता है। 
 
वाचाल लोग अक्सर किसी साधारण सी बात पर भी ढेर सारी चीजें बताते मिल जाएंगे। रचनात्मक लोगों का असली बर्ताव कैसा भी हो, यह उनके लगाव के क्षेत्र पर बात करने पर लग जाता है, वह खुलकर खुद को जाहिर करते हैं। वे सकारात्म, उत्साहपूर्ण और बड़ी सोच वाले होते हैं। 
 
सहज रूप से विश्वासी : ऐसे लोग जो सामने वाले की बातों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और वे भरोसा करने वाले, समाज के मुताबिक खुद को ढालने वाले और दयावान होते हैं। उनका ये बर्ताव समाज के लिए काफी सकारात्मक साबित होता है।
 
ऐसे लोगों में अपने काम के प्रति समर्पण का बोध होता है और मेहनतकश, सुसंगठित और रचनात्मक विचारों से भरे होते हैं। हालांकि, इस खूबी की अधिकता आपको रुढि़वादी और दकियानूसी भी बना सकती है।
 
ऐसे लोग अपने काम के प्रति काफी पैशनेट होते हैं। मगर जिन लोगों में ये प्रवृत्तियां ज्यादा होती हैं। ये भावनात्मक असंतुलन, चिंता, अस्थिर चित वाले, सनकी और उदासीपूर्ण स्वभाव के हो जाते हैं।
 
रचनात्मक लोगों की सबसे बड़ी ताकत यह होती है कि वह व्यापक नजरिए वाले होते हैं और यह उन्हें स्वभाविक खुलापन प्रदान करता है। इस स्वभाव की अधिकता आपको कई क्षेत्रों में पारंगत होने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक देने पर शौहर की गलती मानी जाएगी