शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist attack in Somalia
Written By
Last Modified: मोगादिशू , गुरुवार, 2 जून 2016 (12:07 IST)

सोमालिया में आतंकी हमला, 2 सांसदों समेत 15 मरे

सोमालिया में आतंकी हमला, 2 सांसदों समेत 15 मरे - Terrorist attack in Somalia
मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक होटल को निशाना बनाकर देर रात किए गए आतंकवादी संगठन अल शबाब के हमले में 2 सांसदों समेत कम से कम 15 लोग मारे गए। 
 
पुलिस ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार से एम्बेसेडर होटल के गेट पर टक्कर मारी और इसके बाद अन्य आतंकवादी होटल के अंदर घुस गए और गोलियां चलाने लगे।
 
इस होटल में अक्सर सरकारी कर्मचारी, विदेशी पयर्टक और राजनयिक ठहरते हैं। इस हमले में 2 संसद सदस्य महमूद मोहम्मद और अब्दुल्लाही जमाक की मौत हो गई। इस हमले में कुल 15 लोगों की मौत हुई है तथा 20 अन्य घायल हो गए हैं।
 
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अल शबाब के प्रवक्ता ने रायटर को बताया कि हमने कार बम से होटल पर हमला किया और अंदर भी घुसे।
 
2 आतंकवादी अब भी होटल की ऊपरी मंजिल पर हैं और आशंका है कि वे भारी हथियारों से लैस होने के साथ-साथ आत्मघाती हमले की क्षमता से लैस हैं।
 
सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है हालांकि पहले खबर आई थी सुरक्षा बलों ने होटल पर नियंत्रण कर लिया है और अभियान समाप्त हो गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गुलबर्ग सोसाइटी केस में 24 दोषी करार, 36 बरी