शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorism
Written By
Last Modified: पेरिस , शनिवार, 10 जनवरी 2015 (17:37 IST)

पेरिस : रेफ्रीजरेटर और सिंक में छिपकर बचाई जान!

पेरिस : रेफ्रीजरेटर और सिंक में छिपकर बचाई जान! - terrorism
पेरिस। सुपर मार्केट के रेफ्रीजरेटर में अपने बच्चे को छिपा लेने वाले एक पिता से लेकर सिंक के नीचे छिपकर पुलिस को संदेश भेजने वाले कर्मचारी तक उन सभी की सूझबूझ की फ्रांसीसी अधिकारियों ने सराहना की है, जो बंधक प्रकरण में बाल-बाल बच गए। बंधक बनाने की घटनाओं से शुक्रवार को राजधानी पेरिस दहल गई थी।
 
पेरिस के अभियोजक फ्रांसिस मोलिंस ने बताया कि 'शार्ली हेब्दो' नरसंहार के संदिग्ध बंधुओं ने जिस प्रिंटिंग प्रतिष्ठान पर कब्जा कर रखा था, वहां एक कर्मचारी कैंटीन में सीढ़ियों के नीचे एक सिंक में छिप गया था। 26 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर लिलियान बुरी तरह डर गया था।
 
जांच से जुड़े सूत्र ने बताया कि लेकिन जब उसे लगा कि संदिग्धों की नजर से वह बचा हुआ है तो उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को एसएमएस भेजा और परिसर में अपने ठिकाने जैसी बातें बताईं। वह संदिग्धों की बातें सुनकर प्रतिष्ठान के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों तक उसे पहुंचा रहा था।
 
मोलिंस ने बताया कि बुधवार को 'शार्ली हेब्दो' पत्रिका के कार्यालय पर हमला कर 12 लोगों को मौत की घाट उतारने के बाद से फरार चल रहे संदिग्धों शेरिफ काउची (32) और सईद (34) को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने चारों ओर से घेर लिया था।
 
यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर जब इन दो भाइयों के कथित सहयोगी एमेडी कौलीबाली ने विनसींस के सुपर मार्केट पर हमला किया, तब इलान और उसका 3 साल का बेटा वहां थे। दोनों रेफ्रीजरेशन इकाई में छिप गए।
 
जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनके साथ कम से कम 3 अन्य लोग थे। इलान ने बेटे को ठंड से बचाने के लिए तुरंत अपना जैकेट उतारकर उससे उसे ढंक दिया। वे सभी करीब 5 घंटे तक वहां रहे। (भाषा)