गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. taiwan thanks india amid threat of war with china south-china sea dispute
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2022 (22:34 IST)

चीन से युद्ध के खतरे के बीच ताइवान ने भारत को कहा- Thank You India

चीन से युद्ध के खतरे के बीच ताइवान ने भारत को कहा- Thank You India - taiwan thanks india amid threat of war with china south-china sea dispute
नई दिल्ली। ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव कम करने के भारत तथा कई अन्य देशों के आह्वान पर ताइवान ने रविवार को आभार जताया। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की हालिया ताइवान यात्रा की प्रतिक्रिया में चीन द्वारा ताइवान के आसपास व्यापक स्तर पर सैन्य अभ्यास शुरू किए जाने के मद्देनजर भारत ने ताइवान जलडमरूमध्य में यथास्थिति को बदलने और एकतरफा कार्रवाई से बचने का आह्वान किया था।
चीन, ताइवान के अपना क्षेत्र होने का दावा करता है।
 
नई दिल्ली स्थित ताइवान के प्रतिनिधि कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ताइवान की सरकार नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को संरक्षित करने के लिए अमेरिका, जापान और भारत सहित समान विचारधारा वाले अन्य सभी देशों के साथ करीबी संपर्क और समन्वय बरकरार रखते हुए अपनी आत्मरक्षा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगी। 
 
बयान में कहा गया कि ताइवान सरकार क्षेत्र में तनाव को कम करने और एकतरफा कार्रवाई से बचने का आह्वान करने वाले भारत समेत 50 से अधिक देशों का आभार व्यक्त करती है।
ये भी पढ़ें
तिरंगे की रोशनी से 'मीनार-ए-फतेह' हुआ रोशन, तो SGPC ने बताया 'सिख भावनाओं से खिलवाड़