गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Steve Wozniak, Facebook account, Apple co-founder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (01:05 IST)

एप्पल के सह स्थापक ने अकाउंट बंद कर फेसबुक के प्रति जताया विरोध

एप्पल के सह स्थापक ने अकाउंट बंद कर फेसबुक के प्रति जताया विरोध - Steve Wozniak, Facebook account, Apple co-founder
सैन फ्रांसिस्को। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव वोज्निएक ने डेटा लीक की समस्या से जूझ रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वेबसाइट की निजता से जुड़ी खामियों के विरोध में अपना अकाउंट बंद करने की घोषणा की।

'यूएसए टूड' को ईमेल के जरिए वोज्निएक ने कहा है कि फेसबुक उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारियों के जरिए विज्ञापन से बहुत अधिक रुपए कमाता है।

उन्होंने कहा, लाभ लोगों की जानकारियों पर आधारित होता है लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं मिलता। उन्होंने कहा, एप्पल आपको अच्छे उत्पाद देकर रुपए कमाता है, आपसे नहीं।
 
ये भी पढ़ें
डाटा का दुरुपयोग रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग