• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sikh youth attacked in Canada
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (12:01 IST)

कनाडा में सिख युवक पर बर्बर हमला

Sikh youth attacked in Canada  कनाडा भारतीय मूल के 29 वर्षीय सिख युवक  पिटाई
टोरंटो। कनाडा में कथित नस्ली हमले की घटना में भारतीय मूल के 29 वर्षीय सिख युवक की 4 लोगों ने निर्ममता से पिटाई की। प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने इस घटना की निंदा की है।
 
पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले और टोरंटो के उपनगरीय इलाके ब्रैंम्पटन में रहने वाले सुपिंदर सिंह खेहरा को कुछ लोगों ने गालियां दीं और पिटाई की। हमला करने वाले नशे की हालत में थे और उन्होंने खेहरा के गेहुंआ रंग और पगड़ी के कारण उनको निशाना बनाया।
 
सीटीवी की वेबसाइट के अनुसार खेहरा की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे क्यूबेक शहर में अपने दोस्तों के साथ थे। उसी दौरान फ्रांसीसी भाषा में कुछ युवक उनको गालियां देते हुए और उनकी उनकी पगड़ी की ओर इशारा करते हुए पहुंचे।
 
खेहरा ने कहा कि मेरी आंख पर घूसा मारा गया और मैं जमीन पर गिर गया। वे मुझे लगातार पीटते रहे। यह सब मेरी नस्ल, मेरे रंग और पगड़ी को लेकर हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी पगड़ी गिर गई।
 
इस घटना पर कनाडा के प्रधानमंत्री त्रूदो ने निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के घृणित कृत्य के लिए कनाडा में कोई स्थान नहीं है। त्रूदो ने पिछले दिनों वॉशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। (भाषा)