शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shri Chinmay, America, World Record, birthday cake
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (23:45 IST)

अमेरिका में भारतीय आध्यात्मिक गुरु के जन्मदिन केक ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

अमेरिका में भारतीय आध्यात्मिक गुरु के जन्मदिन केक ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड - Shri Chinmay, America, World Record, birthday cake
न्यूयॉर्क। दिवंगत भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री चिन्मय की 85वीं जयंती पर अमेरिका में जन्मदिन के एक केक पर 72585 मोमबत्तियां जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
 
चिन्मय कुमार घोष को श्री चिन्मय के नाम से जाना जाता है। उन्होंने साल 1964 में न्यूयॉर्क सिटी आने के बाद पश्चिम को ध्यान की शिक्षा दी।
 
कुल 100 लोगों की एक टीम ने न्यूयॉर्क के श्री चिन्मय केंद्र में केक बनाया और मोमबत्तियां लगाईं जिन्हें 60 ब्लोटॉर्च की मदद से जलाया गया।
 
मोमबत्तियां यह सुनिश्चित करने के लिए करीब 40 सेकंड तक जलती रहीं कि पुराना रिकॉर्ड टूट जाए। रिकॉर्ड बनाने के लिए 80.5 फुट लंबा और दो फुट चौड़ा आयताकार केक बनाया गया था।
 
इतनी सारी मोमबत्तियों को परंपरागत तरीके से बुझाना मुमकिन नहीं था इसलिए उन्हें कार्बन डायऑक्साइड अग्निशमन यंत्रों की मदद से बुझाया गया ताकि केक खाने लायक बना रहे।
 
इससे पहले एक केक पर सर्वाधिक मोमबत्तियां जलाने का रिकॉर्ड कैलिफोर्निया के माइक्स हार्ड लेमोनेड ने अप्रैल में बनाया था। उस समय कुल 50151 मोमबत्तियां जलाई गई थीं। (भाषा)