गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor attacks Pakistan on Kashmir
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (23:54 IST)

पाकिस्तान को महंगी पड़ी 'कश्मीर' की बात, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लताड़ा

पाकिस्तान को महंगी पड़ी 'कश्मीर' की बात, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लताड़ा - Shashi Tharoor attacks Pakistan on Kashmir
बेलग्रेड। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित अंतर-संसदीय संघ के 141वें सम्मेलन में पाकिस्तान पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी गतिविधी कराने में शामिल है। थरूर ने पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में दखल न देने की बात कही।
 
इस सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कर रहे हैं। इस सत्र में आज भारत ने दो सत्रों में जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर पाकिस्तान के शिष्टमंडल के निराधार आरोपों का खंडन किया।
 
थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने जो मुद्दा उठाया है वो भारत का आंतरिक मामला है। भारत का शिष्टमंडल पाकिस्तान के इन निराधार आरोपों की निंदा करते हुए इसका खंडन करता है। हमें सीमा पार किसी हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आंतकी गतिविधियां कराने में शामिल है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह विडंबना है कि जम्मू-कश्मीर पर सीमा पार से आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान अपने आप को आंतरिक मामलों के चैंपियन के रूप में प्रचार कर रहा है।