गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pervez Musharraf
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 14 जनवरी 2016 (22:47 IST)

मुशर्रफ ने भारत को दी चेतावनी

मुशर्रफ ने भारत को दी चेतावनी - Pervez Musharraf
कराची। पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने भारत को पठानकोट आतंकवादी हमले के आलोक में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अवांछित हरकत करने के खिलाफ यह कहते हुए चेतावनी दी है कि उनका देश बदले में ऐसा जवाब देगा जिसे वह कभी नहीं भूलेगा।
समां टीवी के अनुसार मुशर्रफ ने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कुछ गलत करता है तो हम करारा जवाब देंगे जिसे वह कभी नहीं भूलेगा।

मुशर्रफ का बयान पाकिस्तान स्थित दुर्दांत जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा पठानकोट में भारतीय वायुसेना अड्डे पर किए गए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में आया है।
 
इस हमले में सात भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि सुरक्षाबलों ने छ: हमलावरों को मार डाला। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 11 जनवरी को कहा था कि भारत को दर्द पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को उसी अंदाज में जवाब दिया जाना चाहिए लेकिन कब और कहां - यह हम तय करेंगे। यह हमला भारत और पाकिस्तान के संबंध थोड़े सुधरने के बाद हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नज शरीफ के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकस्मिक लाहौर यात्रा से संबंधों में थोड़ी गर्मजोशी आई।  (भाषा)