बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Peru ex president
Written By
Last Modified: लीमा , शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (10:29 IST)

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति को आठ साल की सजा

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति को आठ साल की सजा - Peru ex president
लीमा। पेरू की एक अदालत ने नरसंहार के सिलसिले में पहले ही जेल की सजा भुगत रहे पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्ट फुजिमोरी को मीडिया को प्रभावित करने के लिए सरकारी कोष का गलत इस्तेमाल करने के मामले में आठ साल की कैद की सजा सुनाई है।
 
फुजिमोरी फिलहाल 25 साल की कैद की सजा काट रहे हैं। पेरू के माओवादी विद्रोही समूह ‘शाइनिंग पाथ’ के खिलाफ संघर्ष के दौरान सरकार समर्थित समूह के हाथों नरसंहार में 25 लोगों की हत्या के मामले में उन्हें यह सजा मिली है।
 
दीवानी क्षति के लिए कल फुजिमोरी को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है। यह आदेश सशस्त्र बलों और नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस के कोष को अपने राजनीतिक विरोधियों को बदनाम कराने के उद्देश्य से मीडिया को देने के लिए दिया गया है।
 
पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया, 'मैं फैसले से सहमत नहीं हूं। मैं बेगुनाह हूं और फैसले के खिलाफ अपील करूंगा।' (भाषा)