शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Paris
Written By
Last Updated :पेरिस , सोमवार, 9 मई 2016 (17:02 IST)

लॉन्ग स्कर्ट पहनने पर मुस्लिम लड़की को सजा

लॉन्ग स्कर्ट पहनने पर मुस्लिम लड़की को सजा - Paris
पेरिस। क्या लॉन्ग स्कर्ट पहनने पर किसी लड़की को स्कूल से निकाला जा सकता है? पर ऐसा हुआ है पेरिस के एक स्कूल में। यहां हाल ही में कैथोलिक छोड़कर मुसलमान बनी एक लड़की को लॉन्ग स्कर्ट पहनकर आने पर स्कूल में घुसने से रोक दिया गया। 
 
स्कूल की हेड टीचर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 16 साल की ये लड़की जब स्कूल आई तो इसकी स्कर्ट कुछ ज्यादा ही लंबी थी। यह धार्मिक प्रतीक का दिखावा है। इसे 2004 से फ्रांस के स्कूलों में प्रतिबंधित किया जा चुका है। 
 
स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को मीडिया में आने के बाद सुलझाने के लिए लड़की के माता-पिता को स्कूल मीटिंग के लिए बुलाया है ताकि इस विवाद को सुलझाया जा सके। फ्रांस के कुछ स्कूलों में पिछले साल भी इस तरह के कई मामले सामने आए थे।
 
गौरतलब है कि फ्रांस के स्कूलों में अगर लड़कियां लॉन्ग स्कर्ट बतौर फैशन पहनती हैं तो इसके लिए पाबंदी नहीं है जबकि अगर लंबी स्कर्ट को बतौर धार्मिक उद्देश्य पहना जाता है तो स्कूल के हेड टीचर इससे रोक सकते हैं। ऐसा कानून साल 2004 में लागू किया गया था ताकि ये संदेश जाए कि स्कूल धर्मनिरपेक्ष है। (एजेंसी)