शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani airspace
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मई 2019 (13:23 IST)

15 जून तक बंद रहेंगे भारत से लगे पाकिस्‍तानी हवाई क्षेत्र, पाक ने बढ़ाई अवधि

15 जून तक बंद रहेंगे भारत से लगे पाकिस्‍तानी हवाई क्षेत्र, पाक ने बढ़ाई अवधि - Pakistani airspace
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के साथ लगने वाली अपनी पूर्वी सीमा के आसपास के हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि को 15 जून तक बढ़ा दिया है। देश के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने यह जानकारी दी है।

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की तरफ से बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हमले के बाद फरवरी में अपना हवाईक्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। देश ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालम्पुर को छोड़ अन्य सभी स्थानों तक जाने वाली उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 27 मार्च को खोल दिया था।

पाकिस्तान ने 15 मई को भारत तक जाने वाली उड़ानों के लिए अपने हवाईक्षेत्र पर लगाए गए प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था। नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) की ओर से एयरमैन के लिए जारी नोटिस (नोटैम) के मुताबिक भारत के साथ लगने वाली पूर्वी सीमा के आसपास का हवाई क्षेत्र 15 जून सुबह पांच बजे तक (स्थानीय समयानुसार) बंद रहेगा।

सीएएम की ओर से जारी एक अलग नोटैम के अनुसार पंजगूर हवाई क्षेत्र पश्चिमी देशों से आने वाली पारगमन उड़ानों के लिए खुला रहेगा, क्योंकि एयर इंडिया पहले से इस हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तान ने 21 मई को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किर्गिस्तान के बिशकेक में हुए एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीधे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी थी। 
ये भी पढ़ें
साइकल से शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे, फिर बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री