गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan to FATF, Masood Azhar in missing
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (14:44 IST)

FATF से बोला पाकिस्तान, गायब हुआ कुख्यात आतंकी मसूद अजहर

FATF से बोला पाकिस्तान, गायब हुआ कुख्यात आतंकी मसूद अजहर - Pakistan to FATF, Masood Azhar in missing
वॉशिंगटन। आतंकवादियों का पनाहगार रहे पाकिस्तान ने अब फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के सामने कहा है कि आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान से गायब हो गया है। उसके परिवार का भी कोई पता नहीं है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, अक्टूबर में जो मीटिंग हुई थी उसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि मसूद और उसका परिवार लापता हैं। पाकिस्तान यह बताने में भी विफल रहा कि अजहर, उसके साथ जकिउर रहमान लखवी आदि पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
 
पाकिस्तान ने दावा किया है कि संयुक्त राष्‍ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए कुल 16 लोग उसकी धरती पर थे। उसमें से 7 मर चुके हैं। बचे 9 में से 7 ने संयुक्त राष्‍ट्र में अपील की है कि उन पर लगे वित्त और यातायात संबंधी प्रतिबंधों को हटाया जाए।
 
पाकिस्तान ने कहा कि इन आतंकियों में लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, हाजी मुहम्मद अशरफ, जफर इकबाल, हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी, याहया मोहम्मद मुजाहिद, आरिफ कासमानी और अब्दुल रहमान शामिल है। फिलहाल इन लोगों के बैंक अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्‍ट्र ने मई 2019 को आतंकियों की सूची में डाला था। पाकिस्तान पहले से ग्रे लिस्ट में है। उस पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल उसका केस FATF के पास रिव्यू के लिए गया है। देखा जा रहा है कि आतंक से लड़ने के लिए उसने पर्याप्त कदम उठाए हैं कि नहीं।
ये भी पढ़ें
वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को दिखाया काला झंडा, गिरफ्तार