गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi put through security check in US
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (07:45 IST)

अमेरिकी एयरपोर्ट पर जांच के लिए उतरवाए पाक पीएम के कपड़े, वीडियो वायरल

अमेरिकी एयरपोर्ट पर जांच के लिए उतरवाए पाक पीएम के कपड़े, वीडियो वायरल - Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi put through security check in US
अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब जांच के नाम पर उनके कपड़े उतरवा लिए गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
 
इसमें शाहिद खाकान अब्बासी को आम नागरिकों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। यह पहला वाकया है जब किसी देश के प्रधानमंत्री को इस तरह अपमानजनक वाकये से गुजरना पड़ा।
 
कहा जा रहा है कि पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे। हालांकि, इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले।
 
पाक मीडिया ने इस जांच की कड़ी निंदा करते हुए कहा ‍कि प्राइवेट दौरे पर भी प्रधानमंत्री की ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है। 
 
उल्लेखनीय है कि इसके पहले ट्रंप प्रशासन ने करीब 25.5 करोड़ डॉलर की सहायता राशि यह कहकर लटका दी थी कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ज्यादा सख्ती दिखानी होगी। 
ये भी पढ़ें
गुजरात के प्राथमिक विद्यालयों में अब गुजराती पढ़ाना अनिवार्य