शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan on CTBT
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , बुधवार, 17 अगस्त 2016 (09:03 IST)

पाक की परमाणु परीक्षण नहीं करने की पेशकश

पाक की परमाणु परीक्षण नहीं करने की पेशकश - Pakistan on CTBT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण नहीं करने के लिए भारत को एक द्विपक्षीय व्यवस्था की हफ्ते भर में दूसरी बार पेशकश करते हुए मंगलवार को कहा कि यह एनएसजी को एक सकारात्मक संदेश देगा, जहां दोनों देशों ने सदस्यता की अर्जी दे रखी है।
परमाणु हथियारों का परीक्षण नहीं किए जाने पर एक द्विपक्षीय व्यवस्था के लिए भारत को पाकिस्तान की पेशकश की घोषणा शुरू में 12 अगस्त को विदेश मामलों पर पाक प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने की थी।
 
विदेश कार्यालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने मंगलवार को  कहा कि 1998 के परमाणु परीक्षण के बाद पाकिस्तान ने भारत से साथ साथ (व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि) सीटीबीटी का अनुपालन करने का प्रस्ताव किया था लेकिन प्रस्ताव का भारत से कोई अनुकूल जवाब नहीं मिल पाया।
 
उन्होंने कहा कि दोनों ही देश व्यवस्था के ब्योरे और इस बारे में विश्वास बहाली उपायों पर काम करने का विचार कर सकते हैं। यह दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ को टालने के लिए परस्पर सहमति वाले उपायों का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। 
 
इससे पहले उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान एनएसजी, एमटीसीआर और ऑस्ट्रेलिया समूह की अपनी सदस्यता के दावे के मजबूत होने को लेकर आश्वस्त है। (भाषा)