गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan lost over 8 billion after Balakot air strike
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (15:31 IST)

बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान को हुआ 8 अरब का नुकसान

बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान को हुआ 8 अरब का नुकसान - Pakistan lost over 8 billion after Balakot air strike
कराची। पाकिस्तान को फरवरी महीने में बालाकोट हवाई हमले के बाद अपने वायु क्षेत्र को बंद करने से आठ अरब रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।
 
उल्लेखनीय है कि फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने वायु क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने इस सप्ताह मंगलवार को असैन्य उड़ानों के लिए अपने वायु क्षेत्र को पुन: खोलने की घोषणा की।
 
पाकिस्तान के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने यहां नागर विमानन प्राधिकरण के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वायुक्षेत्र बंद करने के कारण प्राधिकरण को 8.5 अरब रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
 
डॉन अखबार ने मंत्री के हवाले से कहा, 'यह हमारे विमानन उद्योग के लिये बड़ा नुकसान है। लेकिन वायु क्षेत्र बंद करने से पाकिस्तान की अपेक्षा भारत को अधिक नुकसान हुआ है। भारत को लगभग दोगुना नुकसान हुआ है। लेकिन अब दोनों पक्षों की ओर से सहृदयता की आवश्यकता है।'
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुकूल बनाने के लिए विमानन नीति 2019 के तहत उन्हें आधुनिक उपकरणों एवं स्कैनरों से लैस किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना 36 हजार होने को बेताब, चांदी 855 रुपए उछली, जानिए कितने चढ़े भाव