मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan border
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , सोमवार, 3 नवंबर 2014 (17:44 IST)

3 आतंकी समूहों ने ली वाघा पर हमले की जिम्मेदारी

3 आतंकी समूहों ने ली वाघा पर हमले की जिम्मेदारी - Pakistan border
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में वाघा सीमा से महज कुछ दूरी पर झंडा उतारने के कार्यक्रम के दौरान  रविवार को हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी 3 चरमपंथी समूहों ने ली है।
 
terrorist
इस हमले में 10 महिलाओं, 8 बच्चों और 3 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 61 लोगों की मौत  हो गई। अल कायदा से संबंधित संगठन जुंदुल्लाह (अल्ला के सिपाही) ने सबसे पहले इस हमले की  जिम्मेदारी ली। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग होकर यह संगठन अस्तित्व में  आया है।
 
इसके बाद जमात-उल-अहरार ने कहा कि उसके हमलावर हाफिज हनीफुल्ला ने इस हमले को अंजाम  दिया। इन दोनों के अलावा महर महसूद नामक समूह ने भी इस आत्मघाती हमले को अंजाम देने  की जिम्मेदारी ली है।
 
जमात-उल-अहरार ने ट्विटर पेज पर कहा कि यह हमला भारत और पाकिस्तान दोनों को चेतावनी है  और इस तरह के हमले सीमापार भी हो सकते हैं। उसने दूसरे संगठनों की ओर से इस हमले की  जिम्मेदारी लिए जाने को खारिज कर दिया है। यह संगठन हाल ही में टीटीपी से अलग हुआ था। इसका सरगना उमर खालिद खुरसानी है। (भाषा)