गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama attacks trump
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 16 मार्च 2016 (16:02 IST)

बयानबाजी से अमेरिका की छवि को नुकसान : ओबामा

बयानबाजी से अमेरिका की छवि को नुकसान : ओबामा - Obama attacks trump
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई अशिष्ट और विभाजनकारी बयानबाजी की कड़ी निंदा की एवं आगाह किया कि इससे अमेरिका की छवि को नुकसान हो रहा है।
 
कैपिटल हिल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'इस कमरे में मैं अकेला ऐसा नहीं हूं जो हाल के दिनों में चुनाव अभियान के दौरान जो कुछ हो रहा है, उससे निराश है।'
 
ट्रंप पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए ओबामा ने चुनावी अभियान के दौरान अशिष्ट और विभाजनकारी बयानबाजी की निंदा की और इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने के लिए रिपब्लिकन नेतृत्व की आलोचना की।
 
ओबामा ने कहा कि हम लोगों ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई अशिष्ट और विभाजनकारी बयानबाजी सुनी है, वैसे अमेरिकियों के प्रति जो ‘हमारी’ तरह नहीं दिखते हैं, या ‘हमारी’ तरह प्रार्थना नहीं करते या हमारी तरह मत नहीं रखते हैं। हम लोगों ने ऐसे भाषण को रोके जाने की गुमराह कोशिश भी देखी। हम लोग ऐसे देश में रहते हैं जहां बोलने की स्वतंत्रता हमारे सबसे अहम अधिकारों में शामिल है।
 
शिकागो में ट्रंप की रैली में हिंसा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुप्पी साधे रखने पर ओबामा ने कहा कि उन प्रयासों के जवाब में हम लोगों ने वास्तविक हिंसा देखी और हमारे कई नेताओं की चुप्पी देखी।
 
ओबामा का यह बयान इस लिहाज से अहम हो जाता है क्योंकि उन्होंने यह टिप्पणी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रयान समेत शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं की मौजूदगी में की। (भाषा)