मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NIA, Pakistan, terrorist attack, terrorism
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 17 मई 2016 (23:01 IST)

पठानकोट हमला मामले में एनआईए टीम जा सकती है पाकिस्तान

पठानकोट हमला मामले में एनआईए टीम जा सकती है पाकिस्तान - NIA, Pakistan, terrorist attack, terrorism
नई दिल्ली। पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक दल पाकिस्तान जा सकता है।
         
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से इस बारे में जवाब का इंतजार किया जा रहा है। जवाब मिलते ही आगे की तैयारी की जाएगी।
       
इस आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान का एक संयुक्त जांच दल जब पठानकोट आया था तो पाकिस्तानी आधिकारियों ने भारत की इस इच्छा का स्वागत किया था कि वे भी एनआईए की एक टीम जांच के संबंध में पाकिस्तान भेजना चाहता है। 
 
लेकिन बाद में पाकिस्तान के उच्चायुकत अब्दुल बासित ने इस पूरे मामले को यह कहते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया था कि दोनों देशों के बीच पिछले माह सचिव स्तर की वार्ता के दौरान ऐसी कोई सहमति नहीं बनी थी।
         
भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और पाकिस्तान के उनके समकक्ष के बीच हुई बैठक में केन्द्र सरकार ने पठानकोट जांच मामले में प्रगति की समीक्षा की जरूरत बताई थी। (वार्ता)  
 
ये भी पढ़ें
लाभ के पद में फंसे 21 'आप' विधायक तुरंत इस्तीफा दें : अजय माकन