बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal says, No border issue with China
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (12:52 IST)

भारत से तनाव के बीच नेपाल ने कहा, चीन से कोई सीमा विवाद नहीं

भारत से तनाव के बीच नेपाल ने कहा, चीन से कोई सीमा विवाद नहीं - Nepal says, No border issue with China
काठमांडू। नेपाल ने गुरुवार को उसके गांवों पर चीन के कब्जे लेकर मीडिया रिपोर्टों के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उसका चीन के साथ कोई सीमा विवाद नहीं है।
 
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्ट में गायब बाउंड्री मार्कर नंबर 37 और 38 को कभी बनाया ही नहीं गया है क्योंकि दोनों देशों के बीच इसको लेकर सहमति नहीं है।
 
बुधवार को विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने संसद में सरकार से गैरकानूनी रूप से कब्जे में लिए नेपाली क्षेत्र को पुन: प्राप्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने आग्रह किया। मीडिया रिपोर्टों के आधार पर सांसदों ने कहा कि 879 मील लंबी सीमा पर कई सीमा चिह्न गायब है।
 
मंत्रालय ने अपने बयान में मीडिया आउटलेट्स को खबर प्रकाशित करने से पहले जानकारी को सत्यापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि झूठी रिपोर्ट से नेपाल और चीन के बीच संबंध बिगड़ सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मंत्रालय मीडिया से अनुरोध करता है कि वह ऐसे संवेदनशील मामलों पर टिप्पणी करने से पहले संबंधित अधिकारियों से जानकारी सत्यापित करें, जिसके प्रकाशन से दो अनुकूल पड़ोसियों के बीच संबंध प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकते हैं। (वार्ता)