गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mining company
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (19:34 IST)

खनन कंपनियों की रेटिंग पर है निगाह : एस एंड पी

खनन कंपनियों की रेटिंग पर है निगाह : एस एंड पी - Mining company
सिडनी। दुनिया की कुछ बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनियों को रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने उस निगरानी सूची में रखा है, जहां वित्तीय साख गिरने के आसार हैं। प्रचुर आपूर्ति के बीच चीन की कमजोर मांग से लौह अयस्क की कीमतें नीचे आई हैं।
 
वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने कहा के क्रेडिट निगरानी में यह बदलाव इसलिए किया गया है कि वर्ष की शेष अवधि में लौह अयस्क की कीमतें घटकर 45 डॉलर प्रति टन तक आ सकती हैं। अगले साल ये कीमतें सुधरकर 50 डॉलर और 2017 में 55 डॉलर प्रति टन तक जा सकती हैं। (भाषा)