गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kenji Goto, Japanese hostage
Written By
Last Modified: टोकियो , सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (18:13 IST)

सिर कलम करने वाली वीडियो से जापान में खौफ

सिर कलम करने वाली वीडियो से जापान में खौफ - Kenji Goto, Japanese hostage
टोकियो। इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के हाथों मारे गए जापानी बंधक केंजी गोतो की पत्नी ने सोमवार को कहा कि वे टूट चुकी हैं लेकिन उन्हें अपने पति पर गर्व है। चरमपंथियों ने गोतो का सिर काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।

t
एक ब्रितानी पत्रकार समूह रॉरी पेक ट्रस्ट, रिंको जोगो ने एक बयान जारी करके इस मुश्किल समय में उनके (गोतो की पत्नी के) परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और साथ देने वालों का धन्यवाद दिया है।

गोतो की पत्नी ने कहा कि मुझे अपने पति पर बेहद गर्व है जिन्होंने इराक, सोमालिया और सीरिया जैसे युद्धरत इलाकों में लोगों की मुश्किलों की रिपोर्टिंग की उन्होंने कहा कि यह उनका जुनून था कि वह हमें युद्ध की त्रासदियों के कारण आम जनता पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएं... खासतौर पर बच्चों के नजरिए से।

गोतो बीते अक्टूबर में अपनी सबसे छोटी बेटी के जन्म के कुछ ही सप्ताह बाद सीरिया चले गए थे। कुछ ही समय बाद आतंकियों ने उन्हें पकड़ लिया था।

कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा की गई गोतो की हत्या को दर्शाने वाला वीडियो जारी होने के बाद गोतो की मौत से दुखी एवं भयभीत जापान ने हवाई अड्डों के साथ-साथ विदेशों में दूतावास जैसे जापानी प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों में सुरक्षा कड़ी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। (भाषा)