बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. jamaat ud dawa pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 दिसंबर 2015 (10:32 IST)

पाकिस्तान में जमात-उद-दावा पर पाबंदी नहीं: गृह मंत्रालय

पाकिस्तान में जमात-उद-दावा पर पाबंदी नहीं: गृह मंत्रालय - jamaat ud dawa pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने संसद को बताया कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुवाई वाला जमात-उद-दावा 61 प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल नहीं है। इससे पहले खबर थी कि सईद और जमात-उद-दावा पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गृह राज्य मंत्री बलीगुर रहमान ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट में 61 प्रतिबंधित आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी संगठनों की सूची सौंपी, जिसमें जमात-उद-दावा का जिक्र नहीं है। शुक्रवार को उन्होंने कहा, ‘जेयूडी प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल नहीं है क्योंकि यह निगरानी में है।’
 
प्रतिबंधित संगठनों की सूची में इस्लामिक स्टेट, लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर-ए-झांगवी, सिपाह-ए-मुहम्मद पाकिस्तान, जैश-ए-मुहम्मद तथा सिपाह-ए-सहाबा जैसै संगठन शामिल हैं। इस सूची में बलूच अलगाववादी समूहों जैसे बलूचिस्तानी रिपब्लिकन आर्मी और लश्कर बलूचिस्तान को शामिल किया गया है।
 
मंत्री ने कहा कि प्रतिबंधित संगठनों पर निगरानी रखी जाती है ताकि वे दूसरे नामों या प्रांतों से फिर न सक्रिय हो पाएं।