शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel's newly elected Prime Minister Bennett gave this answer to Modi's congratulations
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (19:04 IST)

मोदी की बधाई का इसराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेनेट ने दिया यह जवाब...

मोदी की बधाई का इसराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेनेट ने दिया यह जवाब... - Israel's newly elected Prime Minister Bennett gave this answer to Modi's congratulations
यरुशलम। इसराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को कहा कि वह भारत के साथ शानदार एवं मधुर संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। बेनेट ने यह बात मोदी के बधाई ट्वीट के जवाब में कही।

यामिना पार्टी के नेता बेनेट (49) ने रविवार को इसराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू के देश में 12 साल से चले आ रहे शासन का अंत हो गया। मोदी ने बेनेट के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी तथा कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, इसराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाइयां। हम अगले साल अपने कूटनीतिक संबंधों के उन्नयन के 30 साल पूरे कर रहे हैं तथा इस अवसर पर मैं आपसे मुलाकात करने तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।

इसके जवाब में बेनेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, धन्यवाद, श्री प्रधानमंत्री मोदी, मैं हमारे दोनों लोकतंत्रों के बीच शानदार एवं मधुर संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।बेनेट ने रविवार को नेसेट (संसद) द्वारा उन्हें इसराइल के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित करने के बाद पद की शपथ ली।

वहीं इसराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री याइर लापिद ने सोमवार को कहा कि नई सरकार भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बधाई संदेश के जवाब में लापिद ने ट्वीट किया, मैं दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में साथ काम करने की उम्मीद करता हूं और आशा है कि जल्द ही इसराइल में आपका स्वागत करेंगे।
जयशंकर ने इससे पहले एक ट्वीट कर अपने इसराइली समकक्ष को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, इसराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री याइर लापिद को उनकी नियुक्ति पर बधाई। अपनी बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हैं।

एश आतीद पार्टी के प्रमुख लापिद सत्ता साझेदारी समझौते के तहत सितंबर 2023 में बेनेट से प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभालेंगे और कार्यकाल पूरा होने तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसराइल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले नफ्ताली बेनेट को बधाई देने के साथ ही अपने ट्वीट में नेतन्याहू के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त किया। मोदी ने भारत-इसराइल साझेदारी को व्यक्तिगत तौर पर प्राथमिकता देने के लिए नेतन्याहू का धन्यवाद व्यक्त किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड : महंगे पेट्रोल-डीजल ने लगाई 'आग', लोगों की बढ़ी मुश्किल