बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS to abet attacks
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शुक्रवार, 15 जनवरी 2016 (10:33 IST)

अमेरिका ने चेताया, तेज होंगे आईएस के हमले...

अमेरिका ने चेताया, तेज होंगे आईएस के हमले... - IS to abet attacks
वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट पर इराक और सीरिया में दबाव बढ़ते जाने के कारण आईएस जिहादी विश्वभर में अपने हमले बढ़ा सकते हैं। एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने यह चेतावनी दी है।
 
पश्चिम एशिया अभियानों की निगरानी कर रही सेना की सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) की अध्यक्षता कर रहे जनरल लॉयड ऑस्टिन ने गुरुवार को तर्क दिया कि इस सप्ताह इस्तांबुल और जकार्ता की तरह हाल में हुए आईएस के हमले दरअसल इस बात का सबूत हैं कि यह समूह कमजोर हो रहा है।
 
ऑस्टिन ने फ्लोरिडा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आईएसआईएल ने इराक और सीरिया में रक्षात्मक मुद्रा अपना ली है।' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा हम उसे आतंकवाद के कृत्यों पर और निर्भर होता देख सकते हैं जैसा कि हमने इस सप्ताह बगदाद और तुर्की और हाल में जकार्ता में देखा।' (वार्ता)