बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS terrorists
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अक्टूबर 2014 (14:52 IST)

आईएस जिहादियों ने की पत्रकार सहित 12 की हत्या

आईएस जिहादियों ने की पत्रकार सहित 12 की हत्या - IS terrorists
समारा (इराक)। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने उत्तरी बगदाद के विभिन्न शहरों एवं गांवों में एक इराकी समाचार कैमरामैन और 12 अन्य की हत्या कर दी। इस बात की जानकारी अधिकारियों, मारे गए लोगों के संबंधियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दी।

पत्रकार के संबंधियों ने कहा कि जिहादियों ने शुक्रवार को स्थानीय खबरिया चैनल समा सलाहेद्दीन के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय कैमरामैन राद अल-अजवी, उसके भाई और दो अन्य नागरिकों की तिकरित शहर के पूर्व में स्थित समारा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी।

एक संबंधी ने जिहादी संगठन द्वारा सजा दिए जाने के डर से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आईएस ने उसकी, उसके भाई की और 2 अन्य लोगों की शनिवार को सार्वजनिक रूप से हत्या कर दी। मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स के अनुसार 3 बच्चों के पिता को आईएस ने 7 सितंबर को बंधक बनाया था।
 


संबंधी ने कहा कि वे उसके घर आए और उसे एवं उसके भाई को ले गए। उसने कुछ गलत नहीं किया था। उसका अपराध सिर्फ यह था कि वह एक कैमरामैन था। वह बस अपना काम कर रहा था। उसने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने उस पर सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया और इसकी जानकारी जिहादियों को दे दी होगी। वह हमेशा अपना कैमरा अपने साथ रखता था।

आरएसएफ द्वारा पिछले माह जारी किए गए बयान के अनुसार इस्लामिक स्टेट समूह ने अजवी को मारने की धमकी थी, क्योंकि उसने आईएस के लिए काम करने से इंकार कर दिया था। आईएस ने 9 अन्य लोगों को गुरुवार को उत्तरी तिकरित में मार डाला।

सुरक्षा अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन सभी को जमीनी स्तर के जिहादी-विरोधी सुन्नी संगठनों के साथ संबंधों के संदेह में मारा गया। (भाषा)