• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS attacks in Libya
Written By
Last Modified: जोहानसबर्ग , शुक्रवार, 20 मई 2016 (08:20 IST)

आईएस का लीबिया पर आत्मघाती हमला, 32 सैनिकों की मौत

IS
जोहानसबर्ग। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने लीबिया की सेना पर दो आत्मघाती हमले करने का दावा किया है जिसमें 32 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
 
लीबिया की सेना के सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में होने वाला ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पश्चिमी ताकतें नई सरकार का इंतजार कर रही हैं जो लीबिया के राजनीतिक और सैन्य धड़ों को आईएस से लड़ने के लिए एक करेगी। आईएस ने लीबिया के राजनीतिक संकट और सुरक्षा में चूक का फायदा उठाया।
 
आईएस ने बताया कि एक सूडानी लड़ाके ने लीबिया की सेना को निशाना बनाकर सड़कर पर ट्रक में बम विस्फोट किया। दूसरा हमला बुयारत अल हसन में हुआ जो सिरते से 90 किलोमीटर दूर है। आतंकी संगठन ने पांच मई को भी इसी क्षेत्र में हमला किया था। आईएस ने पिछले साल सिरते समेत लीबिया के कई शहरों व कस्बों में पकड़ बना ली है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस छह राज्यों तक सिमटी