शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International News, International Yoga Day, Southeast Asia, sea Yoga, Thailand
Written By
Last Modified: सिंगापुर/ बैंकॉक , रविवार, 26 जून 2016 (19:17 IST)

समूचे दक्षिण-पूर्व एशिया में हजारों लोगों ने किया योग

समूचे दक्षिण-पूर्व एशिया में हजारों लोगों ने किया योग - International News, International Yoga Day, Southeast Asia, sea Yoga, Thailand
सिंगापुर/ बैंकॉक। दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत समूचे दक्षिण-पूर्व एशिया के मैदानों में आयोजित योग कार्यक्रमों में रविवार को हजारों योगप्रेमियों ने एकत्र होकर योग किया और इनमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और सेलिब्रिटी भी शामिल हुए।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मध्य में स्थित प्रतिष्ठित चुलालॉन्गकॉर्न यूनीवर्सिटी में करीब 6,000 लोगों ने योग किया जिनमें अधिकतर थाईलैंड के रहने वाले और कई विदेशी नागरिक शामिल थे। इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों में छात्र और योगप्रेमी भी मौजूद थे।
 
‘डीफ एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड’ की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से सक्षम प्रतिभागियों के एक समूह ने हिस्सा लिया। थाईलैंड के पर्यटन एवं खेल मंत्री कोबकार्न वत्तानाव्रांगकुल, थाईलैंड में भारत के दूत भगवंत सिंह बिश्नोई, चुलालॉन्गकॉर्न यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों के उपाध्यक्ष पोमथॉन्ग मलाकुल और 2013 की मिस ग्रैंड थाईलैंड यादा थेप्पानोम ने कार्यक्रम का आरंभ किया।
 
प्रतिभागियों को दूसरे 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के वीडियो संदेश को दिखाया गया। कम से कम 150 लोगों ने सॉन्गकला प्रांत के हत याई में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया।
 
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने रविवार सुबह 90 मिनट के विशाल योग सत्र में 4,000 से अधिक सिंगापुरवासियों, राजनयिक प्रतिनिधियों और प्रवासी कामगारों का नेतृत्व करते कहा कि इस साल योग के लिए सबसे अधिक संख्या में लोग पहुंचे। 19 जून से शुरू हुए 1 सप्ताह लंबे योग सत्र का समापन हो गया।
 
बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र ने 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की आधिकारिक तिथि 21 जून घोषित की है, लेकिन सिंगापुर में इसे 1 सप्ताह तक लगभग हर दिन मनाया जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में जलते कोयलों पर चलने वालों ने जला लिए पांव