गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, Canadian Parliament, Government of Canada, Canada
Written By

कनाडा संसद में 'डॉक्‍टरी सहायता से मृत्यु वरण' विधेयक पारित

कनाडा संसद में 'डॉक्‍टरी सहायता से मृत्यु वरण' विधेयक पारित - International news, Canadian Parliament, Government of Canada, Canada
- अनुपमा जैन

टोरंटो। कनाडा की संसद ने एक ऐसा विधेयक पारित किया है, जिसके तहत तिल-तिल मर रहे असाध्य रोगों से पीड़ित रोगी डॉक्‍टरी सहायता से मृत्यु का वरण कर सकते हैं।

इस विधेयक को लेकर खासा विवाद चल रहा है। इससे पूर्व देश के उच्चतम न्यायलय ने डॉक्टरों पर से वो पांबदी हटा दी थी जिसके तहत वह असाध्य रोगियों को मृत्यु वरण में सहायता दे सकते थे। इस विधेयक के पारित होने से कनाडा दुनिया के उन चुनिंदा देशों मे शामिल हो गया है, जहां चिकित्सक ऐसे रोगियों को मृत्यु वरण में कानूनी रूप से सहायता दे सकते हैं।

गौरतलब है कि कनाडा के अलावा स्विट्जरलैंड,नीदरलैंड, अल्बानिया, कोलंबिया के साथ-साथ जापान में भी ऐसे रोगियों के लिए मृत्यु वरण में यह छूट दी गई है। इसके अलावा अमेरिका के वॉशिंगटन, केलिफोर्निया, न्युमेक्सिको तथा मॉटाना प्रांतों में भी यह छूट मिली हुई है।

विधेयक को कनाडा संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे गवर्नर जनरल की मंजूरी मिलते ही विधेयक कानून बन जाएगा। इस तरह की मृत्यु वरण के समर्थकों का कहना है कि विधेयक बहुत कड़ा है, जिससे ऐसी अवस्था में तिल-तिल मर रहे बहुत कम रोगियों को ही यह छूट मिल पाएगी।

सरकार का कहना है कि यह पहला चरण है, धीरे-धीरे इस विधेयक का दायरा बढ़ाया जाएगा, उधर जस्टिन त्रुदो सरकार में न्याय मंत्री जॉडी विल्सन और स्वास्थ्‍य मंत्री जेन फिल्पॉट ने कहा कि विधेयक में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि विधेयक का दुरुपयोग नहीं हो। (वीएनआई)