गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India, wood, Uple
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2019 (22:47 IST)

प्रदूषण पर रोक लगाकर भारत में हर साल बच सकती है 2.7 लाख लोगों की जान

प्रदूषण पर रोक लगाकर भारत में हर साल बच सकती है 2.7 लाख लोगों की जान - India, wood, Uple
लॉस एंजिल्स। लकड़ी, उपले, कोयले और केरोसिन जैसे प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन से होने वाले उत्सर्जन पर रोक लगाकर भारत सालाना करीब 2,70,000 लोगों की जान बचा सकता है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है जिसमें आईआईटी दिल्ली के शोधार्थी भी शामिल हैं।
 
अध्ययन के मुताबिक औद्योगिक या वाहनों से उत्सर्जन में कोई बदलाव किए बगैर ईंधन के इन स्रोतों से उत्सर्जन का उन्मूलन करने से बाहरी (आउटडोर) वायु प्रदूषण का स्तर देश के वायु गुणवत्ता मानक से कम हो जाएगा। यह अध्ययन 'प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल' में प्रकाशित हुआ है।
 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के सागनिक डे सहित शोधार्थियों के मुताबिक प्रदूषण फैलाने वाले घरेलू ईंधनों के उपयोग में कमी करने से देश में वायु प्रदूषण संबंधी मौतें करीब 13 प्रतिशत घट जाएंगी जिससे 1 साल में करीब 2,70,000 लोगों की जान बच सकती है।
 
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्राध्यापक क्रिक आर. स्मिथ ने कहा कि घरेलू (रसोई में इस्तेमाल होने वाले) ईंधन भारत में आउटडोर वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है। 
ये भी पढ़ें
गर्मियों में होने वाली कॉमन एलर्जी और उनसे बचने के 7 उपाय