शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. In online order, the child did the shopping of 1.5 lakhs
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मई 2022 (09:31 IST)

ऑनलाइन ऑर्डर में बच्चे ने कर डाली 1.5 लाख की शॉपिंग, पैरेंट्स के उड़े होश

mobile
मोबाइल और टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए और इन गैजेट्स को बच्चों की पहुंच से दूर रखने के लिए यूं ही नहीं कहा गया है। मगर न्यू जर्सी में रहने वाले एक भारतीय जोड़े ने ऐसा नहीं करने की गलती की थी और उनके 22 महीने के बच्चे ने घर पर 1.5 लाख रुपए का फर्नीचर ऑर्डर करा लिया।
 
पैरेंट्स को इस बात का पता तब चला, जब उनके घर पर भर-भरकर फर्नीचर डिलीवर होने लगे। मधु और प्रमोद कुमार नाम के भारतीय जोड़े का लगभग 2 साल का बेटा अयांश अभी पढ़ना-लिखना तो नहीं सीख पाया है, लेकिन ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना उसे बखूबी आ गया है। अयांश ने अपनी मां के फोन से करीब 1.5 लाख रुपए का फर्नीचर बिना जाने-समझे ही घर मंगा लिया।
 
दरअसल हुआ यूं कि उसकी मां ने फोन पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक कार्ट बना रखा था जिसमें 1.4 लाख के अलग-अलग फर्नीचर शॉर्टलिस्ट किए गए थे। अयांश ने खेलते-खेलते इस कार्ट से सारे फर्नीचर अपने घर के एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया। जब घर पर सामान डिलीवर होना शुरू हो गया तो मां ने अपना शॉपिंग अकाउंट चेक किया। उन्हें समझते हुए देरी नहीं लगी कि उनके शॉर्टलिस्टेड सारे फर्नीचर घर पर डिलीवर हो रहे हैं।(प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में हिंदू धार्मिक चिह्नों का जिक्र, प्रशासन ने नहीं किया सहयोग